एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक चेतावनी है. गूगल ऐप में 24 खतरनाक ऐप्स के बारे में पता चला है जो कि आपके फोन की जासूसी करते हैं. इनमें से कुछ तो मशहूर बैटरी, कैमरा और पॉपुलर यूटिलिटी ऐप्स हैं. इनमें से कुछ ऐप्स खुद-ब-खुद कॉल कर सकते हैं, फोटो ले सकते हैं, वीडियो और ऑडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि, गूगल ने प्ले स्टोर से इसे डिलीट कर दिया है. इन 24 ऐप्स में से हम आपको बता रहे हैं उन दस खास ऐप्स के बारे में जो अक्सर हर किसी के फोन में दिख जाते हैं-

वेदर फोरकास्ट (Weather Forecast)

वायरस क्लीनर (Virus Cleaner)

टर्बो पावर (Turbo Power)

सुपर क्लीनर (Super Cleaner)

सुपर बैटरी (Super Battery)

साउंड रिकॉर्डर (Sound Recorder)

हाय सिक्युरिटीज़ (Hi Securities)

फाइल मैनेजर (File Manager)

कैंडी गैलरी (Candy Gallery)

कैलेंडर लाइट(Calender Lite)
इसके अलावा World Zoo,Word Crush,Word Crossy, Soccer Pinball, Puzzle Box जैसे तमाम ऐप्स हैं जिनमें भी इसी तरह की कमियां पाई गई हैं. इसीलिए अगर ये ऐप्स आपके फोन में हैं तो इन्हें जल्द से जल्द डिलीट कर दें.
